RRB Group D Admit Card 2021
RRB Group D 2021 : रेलवे में सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। यह भर्ती प्रक्रिया एक लाख से ज्यादा पदों को भरने के लिए चल रही है। यह भर्ती रेलवे में आरआरबी ग्रुप डी के कैंडिडेट्स की हो रही है। इसकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब इसके लिए एडमिट कार्ड जारी होने हैं। एडमिट कार्ड जारी कब होंगे इस बात का पता तब चलेगा जब एग्जाम का शेड्यूल जारी हो जाएगा। क्योंकि एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किए जाते हैं। एग्जाम शेड्यूल जारी होने के साथ ही एडमिट कार्ड की डिटेल्स चेक करने का लिंक भी एक्टिव होगा। इसमें कैंडिडेट्स चेक कर पाएंगे कि उनके द्वारा दी गईं सभी डिटेल्स ठीक हैं कि नहीं। अगर डिटेल्स में दी गई जानकारी में कोई गड़बड़ी हो तो कैंडिडेट को तुरंत संबंधित आरआरबी से संपर्क करना होगा और गलती को ठीक कराना होगा, नहीं तो एग्जाम सेंटर पर दिक्कत हो सकती है। आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा शामिल है। बता दें कि एग्जामिनेशन अथॉरिटी सिंगल या मल्टीस्टेज में सीबीटी आयोजित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
रेलवे ग्रुप डी एग्जाम डेट 2021
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा जल्द ही RRB Group D के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तारीख जल्द घोषित किए जाने की संभावना है। इससे पहले यह परीक्षा अप्रैल से जून तक आयोजित की जानी थी। हालांकि, कोविड-19 महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।
RRB Group D syllabus
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के टॉपिक
इस परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग में एनालॉजी, डाटा सफिशिएंसी, सिलाजिस्म, कोडिंग-डिकोडिंग, रिलेशनशिप आदि से सवाल पूछे जाएंगे।
मैथमेटिक्स के टॉपिक
इस परीक्षा में मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से नंबर सिस्टम, परसेंटेज, BODMAS, LCM-HCF, सिंपल और कंपाउंड इंटरेस्ट, अलजेब्रा, प्रॉफिट और लॉस आदि टॉपिक से सवाल पूछे जाएंगे।
RRB Group D Salary
RRB Group D परीक्षा के माध्यम से रेलवे में 1 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इस एग्जाम के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को 18000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। सैलरी के अलावा उम्मीदवारों को अतिरिक्त भत्ता भी मिलेगा।
इन बातों का रखें ध्यान
RRB Group D एग्जाम में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ ही अपनी फोटो आईडेंटिटी प्रूफ ले जाना होगा। एग्जाम सेंटर पर देर से पहुंचने वाले कैंडिडेट्स को एंट्री नहीं दी जाएगी
RRB Group D Admit Card 2021
जिन उम्मीदवारों ने RRB Group D परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया था, उनके लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। उम्मीदवार परीक्षा के 4 दिन पहले अपना एडमिट कार्ड RRB की रीजनल वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।
Slotyro.com - Mapyro
ReplyDeleteWelcome 서울특별 출장안마 to Slotyro.com, 군산 출장마사지 the home of casino entertainment! 성남 출장샵 Come discover what makes the slots world so 남원 출장샵 unique! Discover where 구리 출장마사지 to play, reviews, reviews,