वृद्धावस्था पेंशन : 6000 रुपये सालाना पेंशन के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस

वृद्धावस्था पेंशन या old age pension या बुढ़ापा पेंशन ये सब एक ही है. राज्य सरकारों के द्वारा इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र वालों को हर महीने पेंशन दी जाती है जिससे वोह अपना जीवन सुख और शांति से गुज़ार सके. इस आर्टिकल में बुढ़ापा पेंशन उत्तर प्रदेश के बारे में जानेगे उत्तर प्रदेश का समाज कल्याण विभाग बुजुर्गों व किसानों के लिए वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना चलाता है. इस पेंशन योजना में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के ऐसे समस्त वृद्धजन, जिनकी आय सीमा ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रुपये एवं शहरी क्षेत्र में 56460 रुपये वार्षिक तक है, पेंशन प्राप्त करने के हकदार हैं. इस दायरे में बुजुर्ग किसान भी आते हैं. योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को 500 रुपये प्रति माह की दर से चार त्रैमासिक किस्तों में पेशन की धनराशि प्रदान किए जाने की व्यवस्था की गई है. यूपी सरकार ने अपने बजट 2020-21 में इस पेंशन येाजना के लिए 1459 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए हैं. लाभार्थी चयन प्रक्रिया – लाभार्थियों का चयन ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत के माध्यम से और शहरी क्षेत्र में उप—जिलाधिकारी/सिटी मजिस्...