Posts

Showing posts from December 12, 2021

LPG Subsidy Received : खातें में सब्सिडी के 237.67 रु. आए या नही, ऐसे ऑनलाइन चेक करें

Image
  LPG Subsidy Received :  सरकार की ओर से एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सब्सिडी का पैसा ग्राहकों के खातों में भेज दिया गया है. घरेलू LPG सिलेंडर खरीदने वालों के खाते में सब्सिडी का पैसा आ रहा है। एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को 79.36 रुपये से लेकर 237.68 रुपये प्रति सिलेंडर तक की सब्सिडी ( Subsidy ) दी जा रही है। अगर आपके खाते में अभी तक सब्सिडी का पैसा नहीं आया है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। दरअसल, एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को 79.36 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है, लेकिन लोगों को अलग-अलग सब्सिडी मिल रही है। ऐसे में लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें कितनी बार LPG सब्सिडी मिल रही है.कुछ लोगों को 79.36 रुपये की सब्सिडी मिल रही है तो कुछ लोगों के खाते में 158.52 रुपये या 237.68 रुपये की सब्सिडी ( Subsidy ) मिल रही है. आप चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में कितनी सब्सिडी आई है या नहीं आई है। एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सब्सिडी नहीं मिलने का सबसे अहम कारण आधार-LPG लिंक का न मिलना है। जिन लोगों की वार्षिक आय 10 लाख रुपये से अधिक है उन्हें सब्सिडी ...