UP Free Smartphone & Tablet Yojna: मोबाइल व टैबलेट के लिए हजारों छात्रों का डेटा हुआ अपलोड
UP Free Tablet & Laptop Distribution : प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं को मोबाइल फोन और टैबलेट बांटने की तैयारी की जा रही है। जिससे उच्चशिक्षा के विद्यार्थियों में खुशी की लहर है। जिले से 28429 छात्र -छात्राओं का डेटा अपलोड किया गया है। निदेशालय से अभी डेटा लॉक होने का इंतजार है। प्रदेश सरकार के द्वारा स्नातक और परास्नातक युवाओं को मोबाइल फोन, टैबलेट देने की ऐलान किया गया। जिसकी शुरूआत भी 25 दिसंबर से करने की तैयारी चल रही है। ऐसे में युवाओं में उस दिन का बेसब्री से इंतजार है। जब उनके हाथ में मोबाइल और टैबलेट आ जाए। यहां अलग -अलग डिग्री कालेजों से स्नातक और परास्नातक के छात्र- छात्राओं का डेटा अपलोड तो कर दिया गया है। लेकिन अभी फिलहाल निदेशालय से डेटा लाक होने का इंतजार है। उच्चशिक्षा की नोडल अधिकारी डा. दीपाली गुप्ता ने बताया कि उच्चशिक्षा के 28429 बच्चों का डेटा अपलोड किया जा चुका है। जिसमें स्नातक और परास्नातक के बच्चे शामिल हैं। बताया कि इसमें से बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय के द्वारा इनमें से 25188 का डेटा निदेशालय भेजा गया, जबकि शेष दो जगह प्रवेश लेने के कारण ब्लाक हो गए...